जयपुर : गेहूं खरीद को लेकर किसानों के लिए बड़ी सुविधा की गई है. MSP पर गेहूं खरीद के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 14435 जारी किया गया है. किसान पंजीकरण व खरीद संबंधी समस्याओं का समाधान मिलेगा. राजकीय कार्य दिवसों में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.
रबी विपणन सीजन 2026-27 में 10 मार्च से 30 जून तक खरीद की जाएगी. प्रदेश में गेहूं खरीद के लिए 383 क्रय केंद्र स्थापित किए गए हैं. FCI, राजफेड, तिलम संघ, नाफेड और NCCF सहित अन्य एजेंसियों के माध्यम से खरीद कार्य किया जाएगा.
राजस्थान में एक फरवरी से गेहूं विक्रय के लिए ऑनलाइन पंजीकरण होगा. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद होगी. केन्द्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2026-27 में गेहूं का समर्थन मूल्य तय कर दिया है. 2585 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है.
राज्य के किसान गेहूं विक्रय के लिए एक फरवरी से 25 जून तक पंजीकरण करा सकते हैं. खाद्य विभाग की वेबसाइट https://food.rajasthan.gov.in पर पंजीकरण किया जा सकता है. किसान स्वयं या ई-मित्र के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है.
पंजीयन के लिए किसान के पास जन आधार कार्ड अनिवार्य किया गया है. किसान को विक्रय की गई उपज का भुगतान जन आधार से जुड़े बैंक खाते में होगा. इसलिए किसान जिस बैंक खाते में भुगतान प्राप्त करना चाहता, उसे अपने जन आधार में जुड़वा सकते हैं. पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.