जयपुर : वायदा बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में तेज गिरावट का असर हाजिर बाजार में भी देखने को मिल रहा है. वायदा बाजार में आई गिरावट के आधार पर आज सुबह ही हाजिर में गिरावट की आशंका जताई जा रही है. जयपुर में आज 24 कैरेट सोना 1,75,000 रुपए प्रति दस ग्राम है.
सोना जेवराती आज 1,63,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहेगा. आज चांदी का भाव 3,74,000 रुपए प्रति किलो बोला जा रहा है. गुरुवार की तुलना में आज सोने-चांदी में अच्छी गिरावट रही. 24 कैरेट सोने के भावों में आज 9,000 रुपए प्रति 10 ग्राम की कमी आई.
जेवराती सोने में आज 8,400 रुपए की गिरावट रही. चांदी में आज 26,000 रुपए प्रति किलो की कमी रही. जयपुर सर्राफा कमेटी ने सोने-चांदी के भाव जारी किए. भावों में उतार-चढ़ाव के कारण बाजार में सोने-चांदी का व्यापार काफी सीमित रहा.