जयपुर : कांग्रेस ने 50 में से 49 जिला अध्यक्ष घोषित कर दिए हैं. एक जिला अध्यक्ष की अब भी घोषणा नहीं हुई है. राजसमंद जिला अध्यक्ष की घोषणा नहीं हुई है. आदित्य सिंह और गोवर्धन सिंह दावेदारी कर रहे हैं. एक नाम पर सहमति नहीं बनने से फिर घोषणा अटक गई है. बड़े नेताओं की सिफारिश और खींचतान के चलते भी मामला अटक गया है.
कांग्रेस ने 50 में से 49 जिला अध्यक्ष किए घोषित
-एक जिला अध्यक्ष की अब भी नहीं हुई घोषणा
-राजसमंद जिला अध्यक्ष की नहीं हुई घोषणा
-आदित्य सिंह और गोवर्धन सिंह कर रहे दावेदारी
-एक नाम पर सहमति नहीं बनने से फिर अटकी घोषणा
-बड़े नेताओं की सिफारिश और खींचतान के चलते भी अटका मामला
#Jaipur: कांग्रेस ने 50 में से 49 जिला अध्यक्ष किए घोषित
— First India News (@1stIndiaNews) January 30, 2026
एक जिला अध्यक्ष की अब भी नहीं हुई घोषणा, राजसमंद जिला अध्यक्ष की नहीं हुई घोषणा, आदित्य सिंह और गोवर्धन सिंह...#Congress #RajasthanWithFirstIndia @INCRajasthan @dineshdangi84 pic.twitter.com/UKeZKusuKq