चित्तौड़गढ़ः चित्तौड़गढ़ जिले में खरीफ सीजन की बुवाई ने 61.21 प्रतिशत रकबा पार किया है. अब तक 3.28 लाख हेक्टेयर में से 2.00 लाख हेक्टेयर में बुवाई हो चुकी है. मक्का की बुवाई 1.48 लाख हेक्टेयर में से 71.70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है. सोयाबीन की बुवाई 1.08 लाख हेक्टेयर में से 52.87 प्रतिशत हो चुकी है.
धान की खेती सिर्फ 1.60 प्रतिशत ही हो पाई जबकि बारिश की और जरूरत है. पिछले साल मक्का मूंगफली और ज्वार की बुवाई 100 प्रतिशत से अधिक रही. इस बार भी मूंगफली मक्का और सोयाबीन किसानों की पहली पसंद बनी है. यदि बारिश ने साथ दिया तो जिले में बुवाई लक्ष्य पार करना आसान होगा.