Rajasthan: 14 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आएगी खाटू श्याम, केंद्रीय इंटेलिजेंस टीम ने किया निरीक्षण

सीकर: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे के प्रसिद्ध बाबा श्याम की धार्मिक नगरी में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 जुलाई को प्रस्तावित दौरा है. दौरे को लेकर सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी व जिला विशेष शाखा की टीम द्वारा तैयारीयों को लेकर निरीक्षण किया गया. 

इस दौरान तहसीलदार विपुल चौधरी, एएसपी गिरधारी लाल शर्मा, डीवाईएसपी महावीर सिंह,थानाधिकारी सुभाष चंद्र यादव, गिरदावर मुखराम, विद्युत विभाग के एईएन अश्विनी कुमार जेईएन नेकी राम,स्वास्थ्य निरीक्षक वीरेंद्र सिंह पीडब्ल्यूडी एईएन अलका मिल ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी.टीम ने तीनों हेलीपैड, ग्रीन हाउस,दर्शन मार्ग सहित मंदिर परिसर में पहुंचकर बारीकी से निरीक्षण किया. 

मंदिर परिसर में श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने दौरे को लेकर तमाम व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी.इसके साथ ही टीम ने सुरक्षा की दृष्टि आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.