बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुई खाटूनगरी, भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर निकले श्याम सरकार

बाबा श्याम के जयकारों से गुंजायमान हुई खाटूनगरी, भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर निकले श्याम सरकार

रींगस(सीकर): भक्तों को दर्शन देने के लिए रथ पर सवार होकर श्याम सरकार निकले. पहली बार चांदी के रथ पर सवार होकर बाबा श्याम का नगर भ्रमण पर निकले. बाबा श्याम के लिए 125 किलो चांदी का रथ तैयार करवाया गया है. एकादशी पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. भक्त फूल,लाल, हरे, गुलाबी और केसरिया रंग की गुलाल बरसा रहे है. बाबा श्याम के जयकारों से खाटूनगरी गुंजायमान हुई. 

आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में आज बाबा श्याम के लक्खी मेले का खास दिन है. इस अवसर पर चांदी के नए रथ पर महाराजा श्याम सरकार का नगर भ्रमण किया गया. श्याम मंदिर से पूजा के बाद रथ को रवाना किया गया, जिसे भक्तों ने बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ देखा. इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान, पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान और मोहनदास सिंह चौहान उपस्थित रहे.

आपको बता दें कि खाटूश्यामजी में लखदातारी हारे का सहारा बाबा श्याम के लक्खी मेले का आज 11वां दिन है. आज एकादशी है, इस बाबा के मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड रहा है. श्याम धणी के दरबार में उनके लाखों अनन्य भक्त शीश नवाकर अरदास कर चुके हैं. मेला अब पूरे परवान पर है. दूर दराज से भक्त श्याम मंदिर की ओर हाथों में निशान लेकर नाचते गाते पहुंच रहे है. 

बाबा श्याम का मेले में रोज की तरह विदेशी फूलों से अलौकिक श्रृंगार किया गया. श्याम बाबा की जय, खाटू नरेश, हारे का सहारा, त्रिलोकी की जय जैसे अनेक जयकारों से श्याम बाबा की नगरी गूंज रही है. आपको बता दें बाबा श्याम के लक्खी फाल्गुनी मेले में आस्था का ज्वार उमड़ा. रींगस से नाचते गाते और गुलाल उड़ाते भक्त खाटू धाम पहुंच रहे है. शीश के दानी की भक्त एक झलक पाकर निहाल हो रहे है. श्याम भक्तों से  रींगस शहर अटा हुआ है. रींगस रेलवे जंक्शन एवं रींगस शहर में आस्था का सैलाब उमड़ा.

Advertisement