कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने जा रहे मम्मी-पापा, फैंस के साथ साझा की खुशखबरी

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा बनने जा रहे मम्मी-पापा, फैंस के साथ साझा की खुशखबरी

इंटरनेट डेस्क: बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. जी हां जल्द दोनों माता और पिता बनने वाले हैं. दोनों अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रहे हैं. उन्होंने एक प्यारे पोस्ट के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है. अभिनेत्री कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने वर्ष 2023 में धूमधाम से शादी की थी. 

करीब 2-3 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद शेरशाह स्टार्स ने 2 वर्ष पहले 7 फरवरी को राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की थी. अब शादी के 2 वर्ष बाद ये कपल मम्मी-पापा बनने वाला है. अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की खबर से फैंस का दिल खुश कर दिया है. शादी के बाद से ही फैंस कपल को माता-पिता बनता हुआ देखना चाहता था और अब दोनों ने ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की. 

शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कियारा ने कैप्शन में लिखा, हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा. जल्द ही आ रहा है. तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ बेबी का मौजा दिखा रहे हैं.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इश्क की दास्तां मूवी शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी. ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया था. हालांकि, खुलकर उन्होंने अपना रिश्ता नहीं कबूला था. शादी के बाद ही दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं.

Advertisement