नई दिल्लीः आईपीएल में बेंगलुरु ने एमआई के खिलाफ कांटे के मुकाबले में 12 रन से जीत दर्ज की. मुकाबले में पहले खेलते हुए आरसीबी ने 221 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई 209 रन पर ही ढ़ेर हो गई. और आरसीबी ने 12 रन से मुकाबले को अपने नाम कर लिया. जहां मैच के हीरो किंग कोहली रहे. पारी में कोहली ने विराट इनिंग खेलते हुए 67 रन बनाए. इसके साथ ही कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
किंग कोहली ने अपने टी20 करियर में 13000 रन भी पूरे किए है. वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने अपने टी20 करियर में 13000 रन पूरे करके एक अहम मील का पत्थर हासिल किया है. इस उपलब्धि के साथ वह इस फॉर्मेट में 13000 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं.
कोहली ने रचा कीर्तिमानः
वहीं इस फेहरिस्त पर नजर डाले तो विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा और शिखर धवन का नाम आता है, लेकिन दोनों ही अभी 13000 रन के आंकड़े से काफी पीछे हैं. रोहित शर्मा के पास 11851 रन हैं, जबकि शिखर धवन आईपीएल से भी सन्यास ले चुके हैं. विराट कोहली के इस रिकॉर्ड के बाद, यह लग रहा है कि वह काफी समय तक इस स्थिति में बने रहेंगे. क्योंकि फिलहाल अभी इस रेस में कोई खिलाड़ी भी शामिल नहीं है.
गेल की फेहरिस्त में शामिल:
इसके साथ ही विराट कोहली दुनिया के 5वें बल्लेबाज गए हैं. जिन्होंने टी20 में 13 हजार रन पूरे किए. इस सूची में पहले नंबर पर क्रिस गेल हैं, जिनके नाम 14562 रन हैं. खिलाड़ी के नाम 14 हजार बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है जो सिर्फ एकमात्र बल्लेबाज हैं. दूसरे नंबर पर एलेक्स हेल्स 13610, तीसरे नंबर पर शोएब मलिक 13557 और चौथे नंबर पर किरॉन पोलार्ड 13537 हैं. वहीं अब इस सूची पांचवें नंबर पर कोहली का नाम जुड़ गया है.