कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

कीवी टीम को लगा बड़ा झटका, टीम इंडिया के खिलाफ मैच से पहले ये खिलाड़ी हुआ बाहर

नई दिल्लीः भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. 16 अक्टूबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा. मुकाबला एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा. लेकिन इससे पहले ही न्यूजीलैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के घातक गेंदबाज बेन सियर्स इंजरी के चलते टीम से बाहर हो गए है. 

टीम ने खिलाड़ी की इंजरी पर जनकारी देते हुए कहा कि श्रींलका के खिलाफ खिलाड़ी के बांए घुटने में दर्द हुआ. जिसके बाद उनका सीटी स्कैन करवाया गया. जिसमें उनकी इंजरी के बारे में पता चला है. इसके बाद खिलाड़ी को इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. 

बतौर रिप्लेसमेंट इसको मिली जगहः
वहीं खिलाड़ी के टीम में से बाहर होने के बाद जैकब डफी को बतौर रिप्लसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. डफी टीम के लिए वनडे और टी-20 क्रिकेट खेल चुके है. हालांकि उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है. ऐसे में इंडिया के खिलाफ खिला़ड़ी का टेस्ट डेब्यू हो सकता है. 

16 अक्टूबर से होगा सीरीज का आगाजः
बता दें कि 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से होगा. जबकि दूसरा मैच 24 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं आखिरी और तीसरा मैच 1 नवंबर से होगा.