इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के पास होगा रिकॉर्ड रचने का मौका, महज इतने रनों के साथ बन जाएंगे टॉप बल्लेबाज

नई दिल्लीः भारत-इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से तीन मैचों की टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेली जानी है. जिसका पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. जहां दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली के पास एक बड़ा मौका रहने वाला है. जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम करेगा. 

कोहली इस मैच में 9000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं. कोहली भारत के लिए मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. विराट ने अभी तक 113 टेस्ट मैचों में 8848 रन बनाए हैं. उन्हें 152 रनों की जरूरत है. इसके साथ ही खिलाड़ी अपने 9000 रन पूरे कर लेंगे. कोहली इस फॉर्मेट में 29 शतक और 30 अर्धशतक लगा चुके हैं. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में काफी नीचे हैं. रोहित 19वीं रैंकिंग पर हैं. उन्होंने 54 टेस्ट मैचों 3737 रन बनाए हैं.

वहीं आलओववर खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डाले तो इसमें सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने 200 मैचों में 15921 रन बनाए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं. द्रविड़ ने 163 मैचों में 13265 रन बनाए हैं. इस दौरान 36 शतक और 63 अर्धशतक लगाए हैं. सुनील गावस्कर ने 10122 रन बनाए हैं. वे 34 शतक और 45 अर्धशतक लगा चुके हैं. 

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. शुरू होगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 25 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. वहीं सीरीज का आखिरी मैच 7 मार्च को धर्मशाला में खेला जाएगा.