कोटाः कोटा में भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां वैन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई है. ऐसे में मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. और घायल हुकुमचंद और बबलू को MBS अस्पताल लाया गया.
रायपुरा में फोरलेन के पास ये हादसा हुआ है. वैन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई. लेकिन दोनों ने ह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
#Kota: वैन की टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत
— First India News (@1stIndiaNews) December 14, 2024
घायल हुकुमचंद और बबलू को लाया गया था MBS अस्पताल, इलाज के दौरान हुई दोनों की मौत, रायपुरा में फोरलेन के पास हुआ हादसा#Accident #RajasthanWithFirstIndia @KotaPolice