कोटपूतलीः कोटपूतली के किरतपुरा गांव में 18 घंटे से बोरवेल में मासूम बच्ची चेतना फंसी है. बच्ची चेतना को बचाने की मुहिम जारी है. ऐसे में कुछ देर में बालिका चेतना को बाहर निकाला जाएगा. चेतना को सकुशल बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. NDRF और SDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल रखा है.
शिकंजा नुमा यंत्र के माध्यम से बच्ची को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल J हुक के माध्यम से बालिका को फंसाया गया है. इसी के माध्यम से बालिका को करीब 2 फीट ऊपर तक खींचा गया. अब सहारे के लिए L सपोर्ट लगाने का टीम प्रयास कर रही है.
कैमरे में तस्वीर धुंधलीः
पहले हुक और L शिकंजा डालकर प्रयास किया गया. लेकिन टीम को सफलता नहीं मिल पाई. ऐसे में इसके बाद अब तीसरी बार शिकंजा लटका कर मासूम को निकालने के प्रयास किए जा रहे है. बार-बार प्रयास करने के दौरान थोड़ी-थोड़ी मिट्टी भी बोरवेल में जा रही है. मिट्टी जाने से कारण कैमरे में तस्वीर धुंधली होती जा रही है. बता दें कि ये घटना सरूंड थाना क्षेत्र के किरतपुरा की ढाणी बड़ीयाली की है. जहां सोमवार को बच्ची चेतना बोरवेल में गिर गई थी. इसके बाद मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई. NDRF और SDRF ने मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.