नई दिल्ली: कांग्रेस नेता और सांसद कुमारी शैलजा ने बड़ा बयान दिया. बीजेपी में शामिल होने के ऑफर पर शैलजा ने कहा कि मेरी रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर गए थे, शैलजा भी जाएगी. भाजपा के जो नेता आज टिप्पणी कर रहे.
कांग्रेस नेता और सांसद कुमारी शैलजा का बड़ा बयान
— First India News (@1stIndiaNews) September 23, 2024
बीजेपी में शामिल होने के ऑफर पर शैलजा ने कहा, 'शैलजा की रगों में कांग्रेस का खून, जैसे मेरे पिता जी कांग्रेस के तिरंगे में लिपटकर...#Congress #BJP #Politics #FirstIndiaNews @INCIndia @BJP4India @Kumari_Selja pic.twitter.com/wyvLaR8Yob
उनके काफी नेताओं से ज्यादा लंबा राजनीतिक जीवन मेरा रहा है. मुझे नसीहत ना दें , मुझे अपना रास्ता और मेरी पार्टी मेरा रास्ता तय करना जानती है. भ्रम फैलाए जा रहे कि शैलजा इस पार्टी में जा रही. भाजपा अपना घर देखें, भाजपा का डिक्लाइन शुरू हो गया है.