नई दिल्लीः भारत- दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जहां लड़ाई सिर्फ जीत की होगी. अब तक यह टीमें टेस्ट क्रिकेट में 42 बार आमने-सामने हुई हैं. यहां भारतीय टीम ने 15 और दक्षिण अफ्रीका ने 17 मुकाबले जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच ड्रॉ भी रहे हैं.
इन दोनों टीमों का टेस्ट इतिहास महज 31 साल पुराना ही है. साल 1992 में इनके बीच पहली बार टेस्ट मुकाबला खेला गया. ऐसे में बात करें दोनों टीमों के हेड टू हेड टेस्ट इतिहास के बड़े रिकॉर्ड्स की. तो कुछ आंकड़े सामने है.
1.सबसे ज्यादा रन: सचिन तेंदुलकर ने भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों में 1741 रन जड़े. उनके खाते में दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कालिस (1734) से 7 रन ज्यादा हैं.
2.सबसे बड़ी पारी: यहां वीरेंद्र सहवाग नंबर-1 हैं. उन्होंने मार्च 2008 के चेन्नई टेस्ट में 319 रन की पारी खेली थी.
3.सबसे ज्यादा शतक: सचिन और जैक्स कालिस के बीच यहां टाई है. दोनों ही दिग्गजों ने 7-7 शतक जमाए हैं.
4.सबसे ज्यादा विकेट: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैचों में अनिल कुंबले ने 84 विकेट लिए हैं. उनके खाते में दूसरे नंबर पर काबिज डेल स्टेन (65) से 19 विकेट ज्यादा हैं.
5.सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: दक्षिण अफ्रीका के एलन डोनल्ड ने दिसंबर 1992 के गकेबेरहा टेस्ट में 139 रन देकर 12 विकेट निकाले थे. आर अश्विन भी नवंबर 2015 में नागपुर टेस्ट में 98 रन खर्च कर 12 विकेट चटका चुके हैं.
6.सबसे बड़ी साझेदारी: रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने विशाखापट्टनम टेस्ट (अक्टूबर 2019) में पहले विकेट के लिए 317 रन की लाजवाब साझेदारी की थी.
7.सर्वोच्च टीम स्कोर: फरवरी 2010 में ईडन गार्डन्स पर खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में भारत ने 6 विकेट खोकर 643 रन जड़ते हुए पारी घोषित की.
8.निम्नतम टीम स्कोर: दिसंबर 1996 के डरबन टेस्ट की चौथी पारी में भारतीय टीम महज 66 रन पर ढेर हो गई.
9.सबसे बड़ी जीत: यहां भी टीम इंडिया का नाम ही टॉप पर है. अक्टूबर 2019 के रांची टेस्ट में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से मात दी.
10.सबसे छोटी जीत: फरवरी 2000 में खेले गए वानखेड़े टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय टीम को 4 विकेट से शिकस्त दी. जो कि काफी अहम भी थी.