यूथ कांग्रेस ने जयपुर में भरी हूंकार, शहीद स्मारक पर किया जोरदार प्रदर्शन, बेरोजगारी और नशे के विरोध में प्रदर्शन

जयपुर: नौकरी दो, नशा नहीं अभियान के तहत बेरोजगारी और नशे के विरोध में यूथ कांग्रेस ने शनिवार को जयपुर में शहीद स्मारक पर हूंकार भरी. सीएम आवास घेरने जा रहे यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता पुलिस से भिड़ गए. कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और पानी की बौछारें छोड़ी. इस दौरान कई कार्यकर्ता घायल हुए. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब सहित दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया. शहीद स्मारक पर हुए प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्ध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट भी शामिल हुए थे.

राजस्थान यूथ कांग्रेस ने शनिवार को जयपुर के शहीद स्मारक पर दमदार प्रदर्शन किया.  नौकरी दो, नशा नहीं अभियान के तहत यूथ कांग्रेस ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जयपुर के शहीद स्मारक पर सुबह 11 बजे धरने से इस प्रदर्शन की शुरुआत हुई. प्रदेश भर से यूथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता जयपुर में जुटे और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने बेरोजगारी व नशे का मुद्दा उठाया और सरकार से नौकरी देने की मांग की. धरने को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने युवाओं से रोजगार के वादे किए थे, लेकिन एक भी नौकरी नहीं दी.

सचिन पायलट व गोविंद डोटासरा भाषण देने के बाद धरना स्थल से चले गए. इसके बाद बारी थी यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की. राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्य पुनिया, कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर शूरा व सुधींद्र मूंड तथा उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी के आह्वान पर प्रदेश भर से आए यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास को घेरने का एलान करके कूच करने लगे. लेकिन पहले से मुस्तैद जयपुर पुलिस के अधिकारियों ने उनको त्रिस्तरीय बैरिकेड्स लगाकर रोक दिया. पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष को बेरिकेड्स से नीचे खींच लिया. इसके बाद वे जमीन में गिर गए. पुलिस ने पहले वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और उसके बाद कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए उन पर लाठीचार्ज कर दिया.

इस दौरान कई पुलिसवाले भी गिर गए. एक पुलिस अधिकारी के हाथ में चोट लगी. वाटर कैनन चालकर कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के दौरान कई पुलिसवालों को भी चोट आई है. उधर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश में जुटे थे. यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए शहीद स्मारक के बाहर सड़क पर भी पुलिस बल तैनात किया गया था. जद्दोजहद के बीच पुलिस के जवान और यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं में धक्का-मुक्की भी हुई. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया ने कहा कि पुलिस की लाठियां इन युवाओं को नहीं रोक पाएगी.

शहीद स्मारक पर प्रदर्शन में लाठी चार्ज में यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश सैनी की पसलियों में चोट आई है. उन्हें एसएमएस हॉस्पिटल के ट्रॉमा में भर्ती करवाया गया है. वॉटर कैनन की पानी की बोछारों के बीच कई पदाधिकारी सड़क पर ही लेट गए. इसके बाद पुलिस ने यूथ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. पुलिस सभी को शहीद स्मारक से लेकर रवाना हो गई है. बाद में दूर इलाकों में ले जाकर उनको छोड़ दिया गया. कुछ कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर बर्बरता करने के आरोप लगाए.

भाजपा सरकार का एक साल पूरा होने के बाद यूथ कांग्रेस का यह पहला बड़ा प्रदर्शन है. इस प्रदर्शन के माध्यम से यूथ कांग्रेस ने न केवल बेरोजगारी का मुद्दा प्रमुखता से उठाया. साथ ही महिलाओं व किसानों के साथ न्याय की भी मांग की. नेताओं ने भाजपा पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि  भाजपा दलितों के साथ अन्याय कर रही है. संसद में अंबेडकर मामले पर हुए गतिरोध के मद्देनजर आज यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी नीली रंग की जर्सी पहनकर आए थे. वैस प्रदेश में टुकड़ों में बंटी यूथ कांग्रेस ने पदाधिकारियों के बीच परस्पर विवाद होने के बावजूद अच्छी भीड़ इकट्ठा करके दमदार प्रदर्शन किया.