IPL 2023: साझेदारियां नहीं निभा पाने का नुकसान उठा रहा है मुंबई इंडियंस- Sunil Gavaskar

नई दिल्ली: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को वर्तमान इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में विशेषकर रोहित शर्मा और इशान किशन की सलामी जोड़ी के बीच अच्छी साझेदारी नहीं निभा पाने का नुकसान उठाना पड़ रहा है.

मुंबई को पहले दो मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से हार का सामना करना पड़ा. उन दोनों मैचों में रोहित और इशान अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे थे.

मुंबई इंडियंस इस मामले में लगातार जूझ रहा: 
गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि मुंबई इंडियंस की पिछले सत्र से ही सबसे बड़ी समस्या अच्छी साझेदारियां नहीं निभा पाना है. जब तक आप बड़ी साझेदारी नहीं निभाते तब तक बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल है.उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस इस मामले में लगातार जूझ रहा है. मुंबई को रोहित शर्मा और इशान किशन के बीच छोटी लेकिन उपयोगी साझेदारी पर अपनी पारी आगे बढ़ानी चाहिए. सोर्स-भाषा