डूंगरपुर: राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत कर रहीं हैं. इस दौरान वह राजीविका से जुड़ी महिलाओं को 250 करोड़ रुपए की ऋण राशि और 50 करोड़ रुपए की निधि राशि के चेक वितरित कर रहीं हैं. इस क्रार्यक्रम में उनके साथ सीएम भजनलाल शर्मा, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मौजूद है.
इस अवसर पर राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि इस क्षेत्र में लाखों आदिवासी जनजाति के लोग रहते हैं. आज इन्हें राष्ट्रपति को यहां पर देखकर गर्व हो रहा है. आज हम ऐसे स्थान पर बैठे हैं जहां पर तीन नदियों का संगम है. जब यहां पर मेला लगता है तो पैर रखने की जगह नहीं मिलती देश में 1 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बना दिया गया है.
पहली बार कोई राष्ट्रपति वागड़ अंचल में पहुंची हैं. बेणेश्वर पवित्र स्थान है यहां आकर उन्होंने इस धरती का मान बढ़ाया है.
डूंगरपुर में लखपति दीदी सम्मेलन
— First India News (@1stIndiaNews) February 14, 2024
राष्ट्रपति दौपदी मुर्मू कर रहीं लखपति दीदी सम्मेलन में शिरकत, असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया भी कार्यक्रम में उपस्थित...#RajasthanWithFirstIndia #Dungarpur @rashtrapatibhvn @Gulab_kataria pic.twitter.com/IzF4QooTeW