जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर मिल रही है. छात्रसंघ चुनाव के नाम पर लाखों की वसूली की जा रही है. राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन प्रति छात्र 110 रुपए ले रहा है. छात्रसंघ चुनाव के नाम पर प्रतिवर्ष हर छात्र से ये राशि ली जाती है.
अब सवाल ये की जब छात्रसंघ चुनाव ही नहीं हो रहे, तो किस बात की राशि. पहले भी इस मामले को लेकर छात्रों की ओर से विरोध किया गया. लेकिन इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव के नाम पर यूनिवर्सिटी ने राशि वसूली. सूत्रों की माने तो प्रतिवर्ष करीब 30 लाख रुपए लिए छात्रसंघ चुनाव के नाम पर जाते है.
राजस्थान यूनिवर्सिटी से इस वक्त की बड़ी खबर:
-छात्रसंघ चुनाव के नाम पर लाखों की वसूली
-राजस्थान यूनिवर्सिटी प्रशासन ले रहा प्रति छात्र 110 रुपए
-छात्रसंघ चुनाव के नाम पर प्रतिवर्ष हर छात्र से ली जाती है ये राशि
-अब सवाल ये की जब छात्रसंघ चुनाव ही नहीं हो रहे, तो किस बात की राशि
-पहले भी इस मामले को लेकर छात्रों की ओर से किया गया विरोध
-लेकिन इस वर्ष भी छात्रसंघ चुनाव के नाम पर यूनिवर्सिटी ने वसूली राशि
-सूत्रों की माने तो प्रतिवर्ष करीब 30 लाख रुपए लिए जाते है छात्रसंघ चुनाव के नाम पर