नई दिल्लीः लालकृष्ण आडवाणी को दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है. आडवाणी को AIIMS के जरियाट्रिक डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार चल रहा है. हालांकि फिलहाल लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
कल देर शाम को कुछ दिक्कत महसूस होने के बाद उन्हें AIIMS में ले जाया गया था. 96 वर्षीय आडवाणी उम्र संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रहे है. इसलिए उनका समय-समय पर घर पर ही चेकअप किया जाता है. लेकिन देर रात उनकी तबीयत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि इस साल ही उन्हें 30 मार्च को भारत रत्न दिया गया है. इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया था.