लालसोटः लालसोट नगर पालिका चेयरमैन उप चुनाव आज होगा. सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक मतदान होगा. मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी.
पूर्व में चार फरवरी को मतदान होना था. लेकिन हाईकोर्ट का स्टे आने से चुनाव पर रोक लगी थी. अब स्टे वेकेंट होने से चुनाव हो रहे है. पालिका में 13 कांग्रेस,13 भाजपा और 9 निर्दिलीय पार्षद है. भाजपा से पिंकी,कांग्रेस से कृष्णा और नूपुर निर्दलीय मैदान में हैं. रिटर्निंग अधिकारी नरेंद्र मीणा की देख रेख में चुनाव होंगे.
लालसोट नगर पालिका चेयरमैन उप चुनाव आज
— First India News (@1stIndiaNews) February 7, 2024
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक होगा मतदान, मतदान के तुरंत बाद होगी मतगणना, पूर्व में चार फरवरी को होना था मतदान, लेकिन हाईकोर्ट...#Dausa #Lalsot #RajasthanWithFirstIndia pic.twitter.com/PFeAMxXc0V