रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड के श्री केदारनाथ धाम से लौटते समय सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र में फंसे करीब 40 श्रद्धालुओं को SDRF ने बचाया. केदारनाथ धाम के रास्ते में सोनप्रयाग के पास देर रात अचानक मलबा गिर गया, जिसके कारण केदारनाथ धाम से लौट रहे 40 से अधिक तीर्थयात्री कल रात करीब 10 बजे से फंसे हुए थे. बाद में SDRF ने उन्हें वहां से निकाल लिया है.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और खराब होते मौसम के बीच, केदारनाथ धाम से लौट रहे करीब 40 श्रद्धालुओं को राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने गुरुवार को सोनप्रयाग भूस्खलन क्षेत्र के पास फंसे होने के बाद बचाया.
बुधवार रात करीब 10 बजे अचानक हुए भूस्खलन के बाद मार्ग पर मलबा आ गया, जिससे आवाजाही असंभव हो गई. केदारनाथ यात्रा मार्ग पर एक महत्वपूर्ण पारगमन बिंदु सोनप्रयाग के पास भूस्खलन हुआ. SDRF की टीमें तेजी से प्रतिक्रिया करते हुए घटनास्थल पर पहुंचीं और रात में उच्च जोखिम वाला बचाव अभियान चलाया.