Wayanad Landslide: वायनाड में भू-स्खलन से तबाही ही तबाही, 106 लोगों की मौत, केरल में 2 दिन का राजकीय शोक

Wayanad Landslide: वायनाड में भू-स्खलन से तबाही ही तबाही, 106 लोगों की मौत, केरल में 2 दिन का राजकीय शोक

केरलः केरल के वायनाड में भू-स्खलन से मची तबाही में 106 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में कई लोग घायल हुए है. राहत और बचाव कार्य में सेना और NDRF की टीमें तैनात की गई है और लगातार रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. केरल में 2 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है. वहीं सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द कर दिए गए है. 

भारी बारिश के बाद मंगलवार सुबह पहाड़ी इलाके के गांवों में तबाही मच गई. मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टमाला, नूलपुझा में तबाही मंजर कुछ ऐसा कि घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गई. इसके बाद से ही NDRF, सेना जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे है. 

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चला रही है. एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है. और राहत बचाव का कार्य जारी है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में पुलिस और अग्निशमन बल से आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए है. वायनाड में भूस्खलन की वजह भारी तबाही मची गई है. बारिश की  तबाही और उसके बाद लैंडस्लाइड के कहर में कई घर नष्ट हो गए. जलस्रोत उफान पर है. 

प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 8086010833, 9656938689 वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की कई टीमें तैनात हैं. सुबह तड़के करीब 2 बजे लैंडस्लाइड की घटना हुई. इसके बाद सुबह 4.10 बजे फिर लैंडस्लाइड हुई. तीन बार लैंडस्लाइड के कारण 106 लोगों की मौत हो गई.