केरलः केरल के वायनाड में भारी बारिश के बीच मंगलवार तड़के सुबह लैंडस्लाइड हो गई. एक के बाद एक कर लगातार तीन बार भूस्खलन की घटना से 63 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग हादसे में घायल हुए है. सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है. इसके बाद से ही NDRF, सेना जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे है.
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है. एयरफोर्स के दो हेलिकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे है. और राहत बचाव का कार्य जारी है. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के अलावा राज्य सरकार द्वारा प्रभावित इलाकों में पुलिस और अग्निशमन बल से आपदा प्रतिक्रिया दल तैनात किए है. वायनाड में भूस्खलन की वजह भारी तबाही मची गई है. बारिश की तबाही और उसके बाद लैंडस्लाइड के कहर में कई घर नष्ट हो गए. जलस्रोत उफान पर हैं.
जिंदगियों की हानि से मैं बहुत दुखी- राजनाथ
वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख से बात की है. वायनाड में राहत-बचाव के लिए सेना तैनात करने को कहा गया है. उन्होंने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा कि केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण बहुमूल्य जिंदगियों की हानि से मैं बहुत दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. सभी की सुरक्षा और भलाई के लिए प्रार्थना.
बताया जा रहा है कि की सुबह तड़के करीब 2 बजे लैंडसलाइट की घटना हुई. इसके बाद सुबह 4.10 बजे फिर लैंडस्लाइड हुई. तीन बार लैंडस्टाइड के कारण 63 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग फंसे हुए हैं. जिसके चलते प्रसाशन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. 8086010833, 9656938689 वायनाड में स्वास्थ्य कर्मियों की कई टीमें तैनात हैं.