सावन का आखिरी सोमवार आज, जलाभिषेक कर भोलेनाथ को रिझा रहे भक्त, 72 साल बाद दुर्लभ संयोग

जयपुरः सावन का आज आखिरी सोमवार है. ऐसे में महादेव के भक्त शिवालय पहुंच रहे है. और अंतिम सोमवार पर शिवालयों में विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जा रही है. तो कावड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक किया जा रहा है. 

महादेव की उपासना को समर्पित पवित्र सावन मास है खास बात ये है कि इस बार सावन सोमवार के दिन से ही शुरू हुए थे. और सावन का समापन भी सोमवार के दिन ही हो रहा है. ऐसे में सावन के अंतिम दिन भी भक्तों को सोमवार के व्रत का मौका मिल गया है. 

हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा को राखी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन 19 अगस्त 2024, सोमवार को मनाया जा रहा है. रक्षा बंधन के दिन ही सावन के आखिरी सोमवार का संयोग बन रहा है. इस साल रक्षाबंधन पर कई शुभ संयोग बन रहे है. भद्रवास योग के साथ शिववास योग का संयोग बन रहा है. सुबह 6:05 से लेकर दोपहर 1:32 तक भद्रा का साया रहेगा. भद्रा के साये में राखी बांधने पर मनाही होती है. दोपहर 1:32 से लेकर शाम 4:20 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है.