राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज, छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग पर किया प्रदर्शन

जयपुरः राजस्थान यूनिवर्सिटी में आज छात्रसंघ चुनाव की मांग कर रहे छात्रों पर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किया गया. जिसमें कुछ छात्रों को चोंटे आएं वहीं पुलिस की ओर से छात्रनेता शुभम रेवाड़ सहित 4 अन्य छात्रों को हिरासत में लिया. दरअसल ये छात्र बड़ी संख्या में एकत्रित होकर राजस्थान विवि के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर रहे थे इसी दौरान गेट खोलने को लेकर पुलिस और छात्रों के बीच हल्की झडप हुई इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर छात्रों को खदेड़ा. 

छात्रसंघ चुनाव की मांग पर छात्रों को मिली लाठियां
राजस्थान यूनिवर्सिटी मे प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां
पुलिस और छात्रों के बीच करीब 15 मिनट तक हुई गहमा गहमी
मुख्य द्ववार बंद करने के बाद छात्रों ने किया सड़क मार्ग पर जाने का प्रयास
पुलिस की ओऱ से राज.विवि के दोनों मुख्य द्वार कर दिए बंद

पिछले साल कांग्रेस सरकार ने छात्रसंघ चुनावों पर रोक लगा दी थी इस बार छात्रसघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में छात्र आज यूनिवर्सिटी पर एकत्रित हुई छात्रनेता शुभम रेवाड़ के नेतृत्व में करीब 200 छात्र संट्रेल लाईब्रेरी पहुंचे और वहां पैदल मार्च करते हुए मुख्य द्वार पर पहुंचे जहां पहले से ही पुलिस ने विवि के दोनो मुख्य द्ववारों को बंद कर दिया था छात्रनेता कुछ देर तो वहां नारेबाजी करते रहे लेकिन इस बाद छात्रनेता गेट खोलने का प्रयास करते रहे उसी दौरान पुलिस बल भी गेट को बंद करने के लिए मशक्कत करती रही थोड़ी देर बाद महाौल खराब होने पर पुलिस ने छात्रों के उपर लाठी भांजी जिससे छात्र तितर वितर हो गए और पुलिस ने छात्रनेता शुभम रेवाड़ सहित 4 अन्य छात्र को पुलिस की गाड़ी में बिठाकर गांधीनगर थाने ले गए. इसके बाद पुलिस ने पूरे यूनिवर्सटी कैम्पस में किसी भी छात्र को रूकने नहीं दिया .मामले की जानकारी आते ही पुलिस अधिक्षक भी राजस्थान यूनिवर्सिटी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली. 

कैम्पस से लेकर विधानसभा तक पहुंची छात्रसंघ चुनाव की मांग
विधानसभा में उठाया गया छात्रसंघ चुनाव कराने का मुद्दा
शिव से विधायक रविन्द्र भाटी ने  सदन में उठाया था मुद्दा
छात्र राजनीति को बताया राजनीती की पहली सीढी

छात्रसंघ चुनाव की मांग अब विधानसभा में भी उठने लगी है शिव से विधायक और पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र भाटी ने सदन में छात्रसंघ कराए जाने की पैरवी की,,इससे पहले भी कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रसंघ चुनाव कराने के समर्थन में नजर आए राजस्थान यूनिवर्सिची सहित प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में अगस्त माह में चुनाव संपन्न कराए जाते रहे है लेकिन पिछली सरकार में चुनाव नहीं होने से छात्रशक्ति में नाराजगी देखने को मिल रही है वहीं उपमुख्यमंत्री और उच्च सिक्षा मंत्री प्रेमचंद वेरवा भी इसको लेकर अपना बयान दे चुके है उन्होने कहा था कि ना तो हमारी सरकार ने चुनाव शुरू किए थे और ना ही बंद. 

छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग अब कैम्पस से लेकर विधानसभा तक पहुंच चुकी है अब देखना ये होगा कि क्या मौजूदा सरकार छात्रंसघ चुनाव कराने के पक्ष में है या नहीं