जयपुर: PM धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ किया गया. नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन का शुभारंभ करेंगे. सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम हो रहा है. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री को हमेशा देश के किसान की चिंता रही है. कई बार मौसम साथ नहीं देता और कई बार मौसम से हालत बिगड़ जाते है.
किसान को दी जाएगी तुरंत प्रभाव से राहत:
राजस्थान के 22 जिलों को रात में बिजली देने की व्यवस्था सरकार ने की है.लेकिन कड़ाके की सर्दी में भी किसान खेत में खड़ा होकर फसल तैयार करता है. अतिवृष्टि के चलते किसान की फसल पूरी तरह चौपट हो गई. प्रधानमंत्री ने इस बात को लेकर भी चिंता जाहिर की है. राजस्थान में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण जो खराबा हुआ है. उसकी भरपाई कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी, किसान को तुरंत प्रभाव से राहत दी जाएगी.
दो चार दिन में ही मूंग की MSP पर खरीद होगी शुरू:
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का किसान अभी डेनमार्क में आधुनिक तकनीक सीख रहा है. अगले माह प्रदेश का किसान नीदरलैंड जाएगा. राजस्थान में दो चार दिन में ही मूंग की MSP पर खरीद शुरू होगी. रबी के लिए फर्टिलाइजर की कहीं कमी नहीं आने दी जाएगी. फसल बीमा की शिकायतें प्रदेशभर में लगातार आ रही है. लेकिन हम भरोसा दिलाते है कि फसल बीमा क्लेम समय पर मिलेगा. राज्य में अब तक 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म खेती से जोड़कर खेती की जा रही है.
अगले माह राजस्थान का किसान जाएगा नीदरलैंड:
कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि प्रदेश का किसान अभी डेनमार्क में आधुनिक तकनीक सीख रहा है. अगले माह प्रदेश का किसान नीदरलैंड जाएगा. प्रदेश में दो चार दिन में ही मूंग की MSP पर खरीद शुरू होगी. रबी के लिए फर्टिलाइजर की कहीं कमी नहीं आने दी जाएगी. फसल बीमा की शिकायतें प्रदेशभर में लगातार आ रही है. लेकिन हम भरोसा दिलाते है कि फसल बीमा क्लेम समय पर मिलेगा. राज्य में अब तक 23 लाख हेक्टेयर भूमि को सूक्ष्म खेती से जोड़कर खेती की जा रही है. ऐसे कार्यक्रमों में महिला किसानों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए.मौके पर ही कृषि अधिकारियों कहा, महिला किसानों की संख्या लगातार बढ़ाई जाए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम:
इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कृषि अनुसंधान केंद्र, दुर्गापुरा जयपुर पहुंचे. नई दिल्ली से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मिशन का शुभारंभ करेंगे. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज किसानों को बड़ी सौगात देंगे. PM धन-धान्य कृषि योजना और दलहन आत्मनिर्भरता मिशन का शुभारंभ करेंगे. दिल्ली से प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली दोनों योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित होगा.
देश के लगभग 1 करोड़ 70 लाख किसान होंगे लाभान्वित:
कृषि अनुसंधान संस्थान,दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा. कृषि एवं संबंधित विभागों के लगभग 450 कृषक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यह कार्यक्रम राज्य के सभी किसान समृद्धि केंद्रों,कृषि विज्ञान केंद्रों, ICAR संस्थानों, पंचायतों, ब्लॉक और जिला मुख्यालयों पर आयोजित होगा. PM धन-धान्य कृषि योजना में देश के 100 जिलों को शामिल किया गया है. प्रदेश के कई जिले बाड़मेर,जैसलमेर,पाली,नागौर,जोधपुर,बीकानेर, चूरू और जालोर को भी इस योजना में शामिल किया गया है. योजना से देश के लगभग 1 करोड़ 70 लाख किसान लाभान्वित होंगे.