नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान, कहा-किसानों को बिजली कनेक्शन देने के सरकार के दावों की पोल खुली

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान, कहा-किसानों को बिजली कनेक्शन देने के सरकार के दावों की पोल खुली

जयपुर: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सामने आया है. टीकाराम जूली ने कहा​ कि किसानों को बिजली कनेक्शन देने के सरकार के दावों की पोल खुली है. पिछले दो वर्षों में अलवर जिले में 3183 कृषि कनेक्शन की फाइलें लगी. लेकिन 2470 आवेदन बकाया पड़े हैं. 

किसान सिंचाई के लिए महंगे डीजल पर निर्भर है. जिससे उनकी लागत बढ़ रही है, जब लागत बढ़ रही है तो आय कैसे बढ़ेगी? किसान पैसा भी जमा करवा चुके हैं. 

नियम है कि डिमांड नोटिस जमा करने के 90 दिनों में कनेक्शन जारी करना होता है. कोई कमी है तो उसे दूर करवाना चाहिए.अगर किसान डिफॉल्ट करता है तो उसके साथ तो बहुत सख्ती की जाती है. बिजली मंत्री को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान:
-कहा-किसानों को बिजली कनेक्शन देने के सरकार के दावों की पोल खुली
-पिछले दो वर्षों में अलवर जिले में 3183 कृषि कनेक्शन की फाइलें लगी
-लेकिन 2470 आवेदन बकाया पड़े हैं
-किसान सिंचाई के लिए महंगे डीजल पर निर्भर है
-जिससे उनकी लागत बढ़ रही है, जब लागत बढ़ रही है तो आय कैसे बढ़ेगी?
-किसान पैसा भी जमा करवा चुके हैं
-नियम है कि डिमांड नोटिस जमा करने के 90 दिनों में कनेक्शन जारी करना होता है
-कोई कमी है तो उसे दूर करवाना चाहिए
-अगर किसान डिफॉल्ट करता है तो उसके साथ तो बहुत सख्ती की जाती है
-बिजली मंत्री को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है