जयपुर : लेपर्ड की धमक से VVIP क्षेत्र सिविल लाइंस दहल गया है. कांग्रेस नेता सचिन पायलट के 11 नंबर बंगले के पास लेपर्ड दिखाई दिया है. पास में ही राजभवन और मुख्यमंत्री आवास सहित मंत्रियों के बंगले भी हैं.
कमजोर प्रे बेस से राजधानी में हर क्षेत्र में लेपर्ड की धमक है. दुर्गापुरा, गोपालपुरा, जयसिंहपुरा, जगतपुरा, खो- नागोरियान, विद्याधर नगर सहित हर जगह लेपर्ड की धमक है. वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची है. लेपर्ड को ट्रेंकुलाइज करने के प्रयास किए जा रहे हैं.