Jaipur News: एक बार फिर आबादी में दिखा लेपर्ड, घर में लेपर्ड की चहलकदमी हुई सीसीटीवी में दर्ज

Jaipur News: एक बार फिर आबादी में दिखा लेपर्ड, घर में लेपर्ड की चहलकदमी हुई सीसीटीवी में दर्ज

जयपुर: एक बार फिर आबादी में लेपर्ड दिखा है. इस बार गांधीनगर स्टेशन के सामने अनीता कॉलोनी, एजी कॉलोनी और बजाज नगर में मूवमेंट दिखा. एक घर में लेपर्ड की चहलकदमी सीसीटीवी में दर्ज हुई. हालांकि वीडियो शनिवार रात का बताया जा रहा है.

लेकिन आज सुबह भी कुछ लोगों ने लेपर्ड को देखने का दावा किया. वन विभाग की क्विक रिस्पांस टीम की नियमित गश्त को चुनौती मिली. लगातार झालाना वन क्षेत्र से लेपर्ड्स के बाहर निकलने का सिलसिला जारी है. हालांकि यह क्षेत्र झालाना लेपर्ड रिजर्व के काफी समीप है. वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की निशानदेही के आधार पर गश्त शुरू की है.

तेंदुए के मूवमेंट पर वन विभाग हाई अलर्ट पर:
जयपुर में तेंदुए के मूवमेंट पर वन विभाग हाई अलर्ट पर है. वन मंत्री संजय शर्मा के निर्देश पर पूरी व्यवस्था सतर्क मोड में है. CWLW केसी अरुण प्रसाद और DCF विजयपाल सिंह के नेतृत्व में निगरानी की जा रही है. शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक PCR मॉडल पर पेट्रोलिंग टीम तैनात है. 

जाल, वायरलेस और टॉर्च के साथ हाईटेक गश्त जारी है. रणथम्भौर से विशेषज्ञ ट्रैकर्स बुलाए गए हैं, मूवमेंट रिपोर्ट प्रतिदिन हो रही है. मानव-वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए मॉनिटरिंग और त्वरित हस्तक्षेप तेज कर दिया है.