जयपुर: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेपर्ड का योग वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो को देखकर मानो ऐसा लग रहा है जैसे लेपर्ड 'करो योग,रहो निरोग' का संदेश दे रहा है. यह वीडियो झालाना के खान क्षेत्र का बताया जा रहा है.
वीडियो में लेपर्ड योगिक क्रिया नजर करता आ रहा है. वन्यजीव भी खुद को फिट रखने के लिए ऐसी योग क्रियाएं करते है. मांस पेशियों को सुदृढ़ रखने और आलस्य दूर करने के लिए योग किया जाता है.
#Jaipur: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लेपर्ड का योग वीडियो वायरल
— First India News (@1stIndiaNews) June 21, 2024
लेपर्ड ने दिया 'करो योग,रहो निरोग' का संदेश, झालाना के खान क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो, वीडियो में लेपर्ड योगिक क्रिया करता आ रहा नजर...#InternationalYogaDay #YogaDay2024 @Nirmaltiwaribki pic.twitter.com/ojy2SwMqe8
क्योंकि जंगल का एक ही कानून 'जिसमें है दम वो हरदम' बचा रहेगा. ऐसे वायरल वीडियो इंसानों को भी योग के प्रति जागरूक कर रहा है. आपको बता दें कि आज दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस पर जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए.