लोकसभा चुनाव का आओ बूथ चले अभियान, मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची, मार्गदर्शिका का किया वितरण

लोकसभा चुनाव का आओ बूथ चले अभियान, मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची, मार्गदर्शिका का किया वितरण

जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर रविवार (7 अप्रैल) को प्रशासन द्वारा आओ बूथ चले अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची, मार्गदर्शिका का वितरण किया गया.

शुरुआती 2 घंटे में ही 22 लाख मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण किया गया. अब तक 60 लाख से अधिक वोटर पर्ची वितरित की जा चुकी हैं. तेज धूप और गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. 14 और 21 अप्रैल को भी प्रदेश के सभी बूथों पर 'आओ बूथ चले अभियान' आयोजित होंगे.  

इनमें सभी 53,126 मतदान केन्द्रों पर सभी संबंधित विभागों के कर्मचारी मौजूद रहेंगे. घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका देकर मनुहार होगी. प्रथम चरण हेतु मतदाता पर्ची मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण 14 अप्रैल तक पूर्ण होगा.