जयपुरः जयपुर में खुली जेल से बंदी फरार हो गया है. मालपुरा गेट थाना इलाके के खुला बंदी शिविर की ये घटना है. बंदी गोपाल लाल हत्या के आरोप में आजीवन कैद की सजा काट रहा था.
इसी बीच वो खुली जेल से फरार हो गया. प्रातः काल गिनती में उपस्थित नहीं होने पर फरार होने का पता चला. खुला बंदी शिविर के प्रभारी ने थाने में मामला दर्ज करवाया है. वहीं अबी मालपुरा गेट थाना पुलिस बंदी की तलाश कर रही है.