बालोतराः बालोतरा में आकाशीय बिजली गिरने बड़ा हो गया. हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई. इंद्राणा गांव में खेत में हादसा हुआ. मंजू देवी पत्नी रूगारम देवासी निवासी कुसीप उम्र 30 वर्ष की मौत हुई. सुनील पुत्र रूगाराम देवासी निवासी कुसीप उम्र 8 वर्ष की मौत हुई.
ऐसे में मामले की सूचना के बाद सिवाना MLA हमीर सिंह भायल मौके पर पहुंचे. मृत मां-बेटे को सिवाना अस्पताल पहुंचाया गया. दोनों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए.