बिजली विभाग की लापरवाही के भेंट चढ़ा लाइनमैन ! शटडाउन के बावजूद करंट लगने से मौत

झुंझुनूंः झुंझुनूं में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां शटडाउन के बावजूद शेखसर में पोल पर कार्य कर रहे बिजली कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई. नयासर निवासी बिजली लाइनमैन सतपाल की मौत हो गई. 

बताया जा रहा है कि मंडावा GSSसे शटडाउन लेने के बाद लाइनमैन पोल पर कार्य कर रहा था. उसी दौरान किसी कार्मिक ने पीछे से बिजली चालू कर दी. ऐसे में करंट लगने से उसकी मौत हो गई. इसके बाद से ही ग्रामीणों सहित परिजनों में आक्रोश का माहौल बना हुआ है. आक्रोशित ग्रामीणों सहित परिजनों ने बीडीके अस्पताल मोर्चरी से शव लेने से इनकार कर दिया है. 

और मुआवजे की मांग और मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी देने सहित 5 सूत्रीय मांग की है. मौके पर पुलिस प्रशासन समझाइश में जुटा है लेकिन फिलहाल तक कोई सहमति नहीं बन पाई है. बता दें कि अजमेर डिस्कॉम MD ने लिखित शटडाउन लेने के आदेश दे रखे है.