जयपुर: राजस्थान में शेरों की वापसी पर चर्चा तेज हो गई है. आज विश्व शेर दिवस पर राजस्थान में एशियाई शेरों के पुनर्वास पर फिर चर्चा गर्म है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में 6 शेर-शक्ति, त्रिपुर, तारा, दुर्गा, सृष्टि और शावक शेरू हैं.
विशेषज्ञ मानते हैं कि मुकुंदरा हिल्स, कुम्भलगढ़ और सीता माता उपयुक्त स्थल हो सकते हैं. 1993-94 की PHVA रिपोर्ट में भी इन स्थलों की सिफारिश की गई थी. अब तक केंद्र-राज्य स्तर पर कोई ठोस कार्य योजना शुरू नहीं हुई है.
PROJECT LION का ₹2,927.71 करोड़ बजट, मगर फील्ड एक्शन धीमा है. शिकार आधार और जल स्रोत बढ़ाना सबसे बड़ी चुनौती है. वन्यजीव प्रेमियों की मांग-राजस्थान में शेरों को जंगल में बसाने का फैसला जल्द हो सकता है.