VIDEO: सूरवाल बांध में नाव के डूबने का लाइव वीडियो, एक नाव में सवार ग्रामीण सूरवाल बांध में कर रहे थे नौकायन 

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में नाव के डूबने का लाइव वीडियो सामने आया है. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ हादसे का लाइव वीडियो दिखा रहा है. एक नाव में सवार ग्रामीण सूरवाल बांध में नौकायन कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक  आठ लोग नाव में सवार बताए जा रहे है. करीब 5 लोग तैरते हुए किनारे पर  पहुंचे और ग्रामीणों ने उनको बचा लिया. एक ग्रामीण ने पेड़ का ले सहारा लिया, जिसे रेस्क्यू कर लिया गया. बाकी लापता हुए दो ग्रामीणों की तलाशी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर SDRF और NDRF की टीमें पहुंच रही है.

आपको बता दें कि सवाई माधोपुर में तेज बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर है. वहीं बात करें खंडार की तो यहां पर फिर मानसून सक्रिय हुआ, कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए है. मानसून सक्रिय होने के चलते क्षेत्र में 24 घंटों से लगातार बारिश का दौर जारी है. कई गांवों में मध्यम तो कई गांवों में तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते रणथंभौर स्थित मानसरोवर बांध और गिलाई सागर बांध पर फिर से चादर चल रही है. मानसरोवर बांध छलकने से NH-552 नेशनल मार्ग पूर्णत:अवरुद्ध हुआ. 

बोदल-जैतपुर गांव के समीप हाईवे पर बनी पुलियां क्षतिग्रस्त हुई. जिससे मध्यप्रदेश-सवाई माधोपुर जिले का और उपखंड खंडार का सम्पर्क कट गया. वहीं गिलाई सागर बांध के छलकने पर ODR-18 नायपुर सड़क मार्ग भी अवरुद्ध होने की कगार पर है. इमरजेंसी आवाजाही न होने पर लोगों को परेशानी हो रही है. हालांकि अभी भी आगामी 24 घंटे को लेकर माधोपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. SDM ज्योत्सना खेड़ा,तहसीलदार पुष्कर सिंह,CI लक्ष्मण सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी फील्ड में है. प्रशासन द्वारा की जा रही लोगों से पानी प्वाइंट और नदी नालों के पास न जाने की अपील की है.