RMC की वेबसाइट पर करप्शन छिपाने के लिए ताला ! काउंसिल वेबसाइट पर चिकित्सकों की सूचना जानने के लिए सर्च ऑप्शन

जयपुर: RMC की वेबसाइट पर करप्शन छिपाने के लिए ताला लगाया गया है. राजस्थान मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट पर चिकित्सकों की सूचना जानने के लिए सर्च ऑप्शन जारी है.

लेकिन इस सर्च ऑप्शन में चिकित्सक की व्यक्तिगत सूचनाएं मांगी जा रही है. ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति चिकित्सक के बारे में कोई सूचना नहीं ले सके. जबकि NMC वेबसाइट पर हर चिकित्सक की सूचना एक क्लिक पर उपलब्ध हो जाती है.

फाइट फॉर राइट के अध्यक्ष डॉ. संजीव गुप्ता ने सीएम-चिकित्सा मंत्री से मांग उठाई कि NMC की तर्ज पर RMC की वेबसाइट में भी पारदर्शिता हो. साथ ही RMC के सभी जीबीएम के फैसले भी वेबसाइट पर डाले जाएं. 

ताकि प्रदेशभर के सभी चिकित्सकों की नजर में RMC की हर एक्टिविटी रहे. हालांकि इस बारे में काउंसिल का पक्ष, पिछले कई सालों से ये प्रक्रिया चल रही है. अगली जीबीएम की बैठक में चर्चा के बाद नियमानुसार वेबसाइट में सुधार करेंगे.