Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान, छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी

Lok Sabha Election 2024 Phase 6 Voting: शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान, छठे चरण में 58 सीटों पर वोटिंग जारी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के छठे चरण का मतदान जारी है. 8 राज्यों की कुल 58 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. शाम 5 बजे तक 57.70 फीसदी मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 52.02%, हरियाणा में 55.93% बिहार में 52.24%, दिल्ली में 53.73%, ओडिशा में 59.60%, झारखंड में 61.41%, 
प. बंगाल में 77.99%, जम्मू-कश्मीर में 51.35 फीसदी मतदान हुआ. आठों राज्यों में 58 सीटों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है.

दोपहर 3 बजे तक हुआ 49.20 फीसदी मतदान:
दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत सामने आ गया है. दोपहर 3 बजे तक 49.20 फीसदी मतदान हुआ. उत्तर प्रदेश में 43.95%, हरियाणा में 46.26% बिहार में 45.21%,दिल्ली में 44.58%, ओडिशा में 48.44%, झारखंड में 54.34%, प. बंगाल में 70.19%, जम्मू-कश्मीर में 44.41 फीसदी मतदान हुआ. 

दोपहर 1 बजे तक हुआ 39.13 प्रतिशत मतदान:
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक अनुसार दोपहर 1 बजे तक 39.13 प्रतिशत मतदान हुआ है. बिहार में 36.48, हरियाणा में 36.48, जम्मू कश्मीर में 35.22, झारखंड में 42.54, दिल्ली में 34.37, ओडिशा में 35.69, उत्तर प्रदेश में 37.23, पश्चिम बंगाल में 54.80% मतदान हुआ है. 

सुबह 11 बजे तक 25.76 प्रतिशत हुआ मतदान:
चुनाव आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 25.76 % मतदान हुआ है. दिल्ली में सुबह 11 बजे तक 21.69 %, पश्चिम बंगाल में 36.88%, अनंतनाग-राजौरी में 23.11 %, ओडिशा में 21.30 %, बिहार में 23.67 %, झारखंड में 27.80 %, उत्तरप्रदेश में 27.06 %, हरियाणा में 22.09 प्रतिशत मतदान हुआ है.

सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत हुआ मतदान:
सुबह 9 बजे तक 10.82 प्रतिशत मतदान हुआ. दिल्ली में  8.94 % , पश्चिम बंगाल में 16.54%, अनंतनाग-राजौरी में 8.99 %, ओडिशा में 7.45 %, बिहार में 9.66 %, झारखंड में 11.74 %, उत्तरप्रदेश में 12.33 %, हरियाणा में 8.31 प्रतिशत मतदान हुआ. बता दें कि आज 8 राज्यों की कुल 58 लोकसभा सीटों पर आज मतदान जारी है. छठे चरण की 58 लोकसभा सीटों पर कुल 889 प्रत्याशी मैदान में है.  छठे चरण में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर वोटिंग है. हरियाणा की सभी 10, बिहार और पश्चिम बंगाल की 8-8, दिल्ली की सभी 7, ओडिशा की 6 और झारखंड की 4 सीटें पर वोटिंग हो रही है. जम्मू-कश्मीर की एक अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है.