लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बड़ा ऐलान, कोटा-बूंदी के टाइगर रिजर्व में आएंगे 9 और बाघ

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का बड़ा ऐलान, कोटा-बूंदी के टाइगर रिजर्व में आएंगे 9 और बाघ

कोटाः अब उदयपुर जैसी खूबसूरती से बूंदी का स्वरूप निखरेगा. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बूंदी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दावा किया. कहा कि 2 साल बाद आप देखोगे तो उदयपुर से खूबसूरत बूंदी होगा. बूंदी के सारे स्कूल 3 साल में डिजिटल होंगे और हर पंचायत मुख्यालय पर हेल्थ सेन्टर होगा. हर ग्राम पंचायत में एक डिजिटल लाइब्रेरी बनाएंगे. कोटा-बूंदी में खेल विकास के लिए 40 करोड़ का बजट मंजूर कराया हैं. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बड़ा एलान किया. इलाके में पर्यटन विकास को लेकर ओम बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी के टाइगर रिजर्व में 9 और बाघ आएंगे. इस इलाके में पर्यटन विकास की प्रचुर संभावना हैं.