कोटाः लोकसभा स्पीकर ओम बिरला आज कोटा दौरे पर है. जहां उन्होंने नामांकन रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 20 साल के अंदर संसद में सबसे ज्यादा काम हुआ है. और सबसे ज्यादा विधेयक भी पारित हुए. कोटा में एयरपोर्ट का सपना हमने साकार किया. जबकि कांग्रेस की सरकार ने हमेशा ही इसे अटकाए रखा. कोरोना के दौरान भी हमने कोई कमी नहीं छोड़ी. हमने कोटा में ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी. आपने हमेशा ही मुझे अपना प्यार दिया है. और आपका प्यार ही हमेशा मेरी ताकत रही है.
ओम बिरला की नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद देश में लगातार परिवर्तन हुए है. मोदी जी ने इस देश में परिवर्तन लाने का काम किया है. कांग्रेस ने हमेशा गरीबों के साथ धोखा किया है. पहले आए दिन भ्रष्टाचार के नए-नए मामले आते थे. आतंकी आते थे और कहीं पर भी बम फोड़कर चले जाते थे. लेकिन मोदी जी के आने के बाद इन सभी पर अंकुश लगा है. आज देश में महिलाओं को सम्मान देने का काम मोदी जी ने किया है.
भजनलाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि कोटा में शीघ्र नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट स्थापित होगा. कोटा में नया हवाई अड्डा मोदी की गारंटी है. सरकार बनते ही तेजी से एयरपोर्ट स्थापना की बाधाएं दूर कर रहे है. कोटा-बूंदी के लोग सौभाग्यशाली हैं कि इन्हें ओम बिरला जैसे नेता मिले है.
ओम बिरला जी ने कोटा का ही नहीं देश-दुनिया में राजस्थान का नाम रोशन किया है. कोटा के लोगों से किया हर वादा बिरला जी पूरा करेंगे. प्रदेश की जनता से किए हर वादे को पूरा किया जाएगा. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पूरा होते ही कोटा की तरक्की को पंख लगेंगे. 25 की 25 सीट तो जीतेंगे लेकिन इस बार जीत का अंतर बढ़ाना होगा.