ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर आज से हुआ महंगा, 5 साल बाद रेलवे द्वारा बढ़ाया गया रेल किराया

ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर आज से हुआ महंगा, 5 साल बाद रेलवे द्वारा बढ़ाया गया रेल किराया

नई दिल्ली: ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर आज से महंगा हुआ. 5 साल बाद रेलवे द्वारा रेल किराया बढ़ाया गया.  बढ़ते खर्चे,मेंटिनेंस लागत को देखते हुए फैसला लिया गया गया. AC में 1000 KM के सफर पर 20 रु.की बढ़ोतरी की गई. नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया भी बढ़ा दिया गया. 

किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई. AC क्लास किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि हुई. 500 किमी यात्रा करने पर नॉन-एसी में 5 रुपए और AC में सफर पर 10 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते है. वहीं यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा.

ट्रेनों में लंबी दूरी का सफर आज से हुआ महंगा: 
-5 साल बाद रेलवे द्वारा बढ़ाया गया रेल किराया 
-बढ़ते खर्चे,मेंटिनेंस लागत को देखते हुए फैसला 
-AC में 1000 KM के सफर पर 20 रु.की बढ़ोतरी 
-नॉन-एसी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का किराया भी बढ़ा 
-किराए में 1 पैसा प्रति किलोमीटर की हुई बढ़ोतरी 
-AC क्लास किराया 2 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
-500 किमी यात्रा करने पर नॉन-एसी में 5 रुपए और
-AC में सफर पर 10 रुपए ज्यादा देने पड़ सकते 
-वहीं यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग के लिए...
-अब IRCTC अकाउंट आधार से लिंक करना होगा