दौसाः राजस्थान में जारी बारिश का दौर अब अलग अलग जिलों में असर दिखाने लगा है. दौसा में भी करीब डेढ़ घंटे से जबरदस्त बारिश हो रही है. कभी धीमी कभी तेज बारिश का दौर जिले में लगातार जारी है. ऐसे में निचले इलाके जलमग्न हो गए है. सड़कें दरिया बन गई है. और जगह-जगह जलभराव हो गया है. हालांकि पहले से मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी कर रखी थी.
महुवा में बारिश से हालात बिगड़ गए है. मुख्य बाजार में दो से तीन फीट पानी भर गया है. व्यापारियों की दुकानों में शटर के नीचे से पानी घुस गया है. और दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. अलसुबह से जारी तेज बारिश के चलते ये हालात बन गए है कि लोगों को पानी के बीच से पैदल चलना भी मुनासिब नहीं हो रहा है.
इस दौरान महवा क्षेत्र में बाणगंगा नदी में जलधारा आ गई है. लोग बीस साल बाद नदी में जल प्रवाह देखने उमड़े है. रसीदपुर पुलिया के नीचे से जल धारा प्रवाह निकल रही है. यही कारण है कि जहां लोग पानी की इस कलकल आवाज को सुनने के लिए तरस गए थे. वहां पानी की सूचना मिलने पर इस नजारे को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए है.