जयपुरः पशुओं में फैलने वाली बीमारी लम्पी को लेकर पशुपालन विभाग अभियान शुरू करने जा रहा है. पशुओं में लम्पी वैक्सीनेशन अभियान 15 मई से शुरू होगा. प्रदेश में एक करोड़ 10 लाख पशुओं का टीकाकरण होगा.
प्रदेश के पशुओं का नि:शुल्क लम्पी वैक्सीनेशन होगा. गर्मी बढ़ने के साथ ही पशुओं में लम्पी बीमारी का खतरा बढ़ गया है. ऐसे में अब एतिहयात के तौर पर प्रदेश में एक करोड़ 10 लाख पशुओं का टीकाकरण होगा. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में 75 हजार पशुओं की लम्पी से हुई थी मौत