जयपुरः अब प्रदेश में विद्यालय में गणवेश के अतिरिक्त कोई पहनावा मंजूर नहीं है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सरकार और विभाग का स्टैंड सार्वजनिक किया. दिलावर ने कहा कि घूंघट लेकर,सिर ढककर और बहरुपिया बनकर स्कूल आना अब नहीं मंजूर' ऐसे तो हमारे हिन्दू समाज के विद्यार्थी हनुमान बनकर,घोटा लेकर स्कूल आ जाएंगे.
तय ड्रेस के अतिरिक्त कुछ और ड्रेस में अगर स्कूल आए तो एक्शन होगा. जो नहीं मानेगा सरकारी आदेश, उन्हें आदेश मनवाना हमें आता हैं.
#Kota: अब प्रदेश में विद्यालय में गणवेश के अतिरिक्त कोई पहनावा नहीं मंजूर
— First India News (@1stIndiaNews) February 9, 2024
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सार्वजनिक किया सरकार और विभाग का स्टैंड, कहा-'घूंघट लेकर,सिर ढककर और बहरुपिया बनकर स्कूल आना अब नहीं...#RajasthanWithFirstIndia @madandilawar @RajGovOfficial @bhanwar_83 pic.twitter.com/tBBUMRLxd2