मदन राठौड़ की नई टीम का मामला, ट्रिपल S फार्मूले के आधार पर होगा गठन, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः सर्वे, सहमति और समीकरण के आधार पर मदन राठौड़ की नई टीम का गठन होगा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की टीम को बनने में देर लगेगी लेकिन ट्रिपल S के आधार पर. माना जा रहा मदन राठौड़ की नई टीम युवा चेहरों से लबरेज होगी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर मदन राठौड़ को 9माह हो चुके है. बिना टीम बनाए उन्होंने लंबा वक्त निकाल लिया. 7विधानसभा उप चुनावों का सामना कर लिया. मदन राठौड़ ने पहली बार 26 जुलाई 2024 को प्रदेशाध्यक्ष का पदभार संभाला था , इसके बाद 22फरवरी को निर्वाचित अध्यक्ष बने थे. अब उनकी टीम गठन में देरी का मुख्य कारण है बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया. बहरहाल मदन राठौड़ ने ट्रिपल S फार्मूले के आधार पर टीम चयन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है. सर्वे,समीकरण और सहमति फार्मूले के आधार पर ही चुनावों में बीजेपी टिकट तय करती है. मगर इस प्रक्रिया को आधार मानकर ही बीजेपी प्रदेश टीम के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है. 

-- मदन राठौड़ का ट्रिपल S फॉर्मूला ---
सर्वे, समीकरण और सहमति आधार
नया पदाधिकारी संगठन निष्ट हो
उसके बारे में आम राय या सर्वे पॉजिटिव हो
बीजेपी संगठन में काम करने की हो  दक्षता 
जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों में फिट बैठता हो
वरिष्ठ नेताओं की नाम पर हो सहमति 
विचार परिवार की सहमति मूल प्राथमिकता 

कई दिग्गज नेताओं की मदन राठौड़ की नई कार्यकारिणी से विदाई तय मानी जा रही इनमें से कुछ एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत के कारण. नए बदलाव के तहत, कई वरिष्ठ नेताओं को बोर्ड, आयोग या अन्य जिम्मेदारियों में भेजा जाएगा. चुन्नीलाल गरासिया ,सीआर चौधरी ,नारायण पंचारिया समेत प्रमुख नेता शामिल है. 13 प्रदेश मंत्रियों में से भी कई नेता नई कार्यकारिणी से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि पार्टी युवा और नए चेहरों को मौका देने पर जोर दे रही है.