जयपुर: मदन राठौड़ फिर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बन गए है. चुनाव प्रभारी विजय रूपाणी ने मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि एक जुट नो गुट और एक मुख होकर काम करना होगा. राजस्थान में एक बेहतर बजट पेश करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया. आपको बता दें कि बीजेपी मुख्यालय में आज मदन राठौड़ की फिर से ताजपोशी की गई. एक बार फिर मदन राठौड़ को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया. मदन राठौड़ के नाम की घोषणा की गई. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी बनने तक का सफर हम सब जानते हैं. अनेक चुनौतियों का सामना करते हुए हम आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बने. अटल जी ने कहा था- अंधेरा छंटेगा सूरज निकलेगा और कमल खिलेगा और आज पूरे देश में कमल खिल गया. हमारी पार्टी किसी परिवार के आधार पर काम करने वाली पार्टी नहीं है. दूसरी पार्टियां केवल परिवार और वंशवाद की पार्टी है. हमारे यहां चाय बेचने वाला कार्यकर्ता भी प्रधानमंत्री बन सकता है. दरी बिछाने वाला भी राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. संगठन यदि मजबूत नहीं होगा तो देश को नुकसान हो सकता है. संगठन में ही सत्ता का जन्म होता है.
आगे और 25 साल लगातार हमारी सरकार रहेगी:
प्रदेश अध्यक्ष चुनाव प्रभारी विजय रुपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि आज हम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष की निर्विरोध प्रक्रिया पूरी कर रहे. व्यवस्था के तहत जिम्मेदारी मिलती है यह हमारी परंपरा रही है. सत्ता में बैठे लोग भी संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ रहे. गुजरात में हम 27 साल से सत्ता में हैं. आगे और 25 साल लगातार हमारी सरकार रहेगी. इसका बड़ा कारण है जनता और सरकार के बीच संगठन मजबूती से कम कर रहा. देश के अन्य संगठन के कार्यकर्ताओं ने भी राजस्थान से प्रेरणा ली है.
बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत पर काम करने वाली पार्टी:
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की ताकत पर काम करने वाली पार्टी है. आज बीजेपी देश की नहीं दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी है. आज हम अपने नए नेतृत्व का चुनाव कर मुहर लगाने वाले हैं. केंद्र सरकार बनने के बाद विभिन्न प्रदेशों में बीजेपी को जनता का आशीर्वाद मिला. जिन वादों को लेकर चुनाव मैदान में गए थे. इन बातों को ठोस तरीके से पूरा करने के लिए काम कर रहे हैं. बूथ से लेकर प्रदेश तक की पूरी टोली अगले 3 साल तक केंद्र सरकार और 'राज्य की सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ धरातल तक पहुंचाने का काम करेगी. हम अगले 10 साल तक लगातार बने रहेंगे और अगली बार फिर सत्ता में आएंगे.
प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए भरे गए थे नामांकन पत्र:
आपको बता दें कि मदन राठौड़ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बन गए हैं. कल पार्टी कार्यालय में प्रदेशाध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरे गए थे. आज मदन राठौड़ के नाम का ऐलान किया गया. भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय भाई रूपाणी मौजूद है. आपको बता दें कि मदन राठौड़ के अलावा किसी भी दूसरे नेता ने आवेदन नहीं किया था. मदन राठौड़ के सीएम भजनलाल शर्मा,पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, शहर जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित 5 प्रस्तावक बने. कल शाम 4:30 बजे तक नामांकन भरे गए थे. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद विजय रूपाणी ने कहा कि नामांकन फॉर्म भरने का समय पूरा हो गया. हमें पांच नामांकन फॉर्म के सेट मिले हैं, जिनमें एक ही नाम मदन राठौड़ का है.