जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोपालन और कृषि विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली. सीएम भजन लाल शर्मा ने किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश दिए हैं.मई-जून में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए.
सहकारी समितियों से उर्वरक वितरण को प्राथमिकता और कृषि एवं सहकारिता विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए. राजस्थान में एग्रीकल्चर हब बनने की पूर्ण क्षमता और गुणवत्तापूर्ण कृषि उपज की मार्केटिंग पर जोर दिया. देश-विदेश में उत्पादों के प्रचार की योजना और मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना पर फोकस है.
कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने का संकल्प और मोबाइल वेटनरी सेवा की नियमित ऑडिट के निर्देश दिए. सेवा संचालन में पारदर्शिता लाने पर मुख्यमंत्री ने जोर दिया. पशुपालकों को वास्तविक लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर्स को मांग अनुसार वितरण के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित सर्वोपरि है.
मुख्यमंत्री ने गोपालन व कृषि विभाग की संयुक्त समीक्षा बैठक ली:
-किसानों को जैविक खेती के लिए प्रोत्साहित करने के निर्देश
-मई-जून में विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
-सहकारी समितियों से उर्वरक वितरण को प्राथमिकता
-कृषि एवं सहकारिता विभाग को स्पष्ट दिशा-निर्देश
-राजस्थान में एग्रीकल्चर हब बनने की पूर्ण क्षमता
-गुणवत्तापूर्ण कृषि उपज की मार्केटिंग पर जोर
-देश-विदेश में उत्पादों के प्रचार की योजना
-मुख्यमंत्री बीज स्वावलंबन योजना पर फोकस
-कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने का संकल्प
-मोबाइल वेटनरी सेवा की नियमित ऑडिट के निर्देश
-सेवा संचालन में पारदर्शिता लाने पर मुख्यमंत्री का जोर
-पशुपालकों को वास्तविक लाभ पहुंचाने के निर्देश
-जिला कलेक्टर्स को मांग अनुसार वितरण के निर्देश
-मुख्यमंत्री ने कहा-'किसानों के हित सर्वोपरि'