जयपुर: राजस्थान बीजेपी लगातार संगठन की गतिविधियों में सक्रिय है. विधानसभा उपचुनावों के साथ ही सदस्यता अभियान जोरों पर है. इन सभी मुद्दों के मद्देनजर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने दिल्ली का दौरा किया.
उन्होंने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष से भी मुलाकात हुई. राजस्थान के सियासी समीकरणों समेत कई मुद्दों पर फीडबैक दिया. मदन राठौड़ की नई टीम को लेकर भी बातचीत हुई.
सूत्रों के मुताबिक एक छोटी सूची मदन राठौड़ दिल्ली लेकर पहुंचे. दिल्ली से ग्रीन सिग्नल मिलते ही नामों का ऐलान हो जायेगा. एक पद एक व्यक्ति सिद्धांत के कारण बीजेपी प्रदेश संगठन भी कुछ पद खाली है.
उदाहरण के तौर पर सीआर चौधरी नए सिरे से पदों को भरा जाएगा. दिल्ली में सदस्यता अभियान को लेकर व्यापक बैठक रखी गई है. इसमें राजस्थान से प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल, सह प्रभारी विजया राहटकर और सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक अरुण चतुर्वेदी मौजूद रहेंगे.