घुमंतु समुदाय के लोगों के बीच मदन राठौड़ ने सुना मन की बात कार्यक्रम, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सैनानी खुदीराम बोस की फांसी का किस्सा सुनाया

घुमंतु समुदाय के लोगों के बीच मदन राठौड़ ने सुना मन की बात कार्यक्रम, पीएम मोदी ने स्वतंत्रता सैनानी खुदीराम बोस की फांसी का किस्सा सुनाया

जयपुर : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की. पीएम मोदी ने राजस्थान के चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, आमेर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक दुर्गों की गौरवगाथा का उल्लेख करते हुए बताया कि कैसे इन किलों ने अनेक आक्रमणों के बावजूद कभी आत्मसमर्पण नहीं किया और आज भी हमारे आत्मसम्मान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं.

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में शुभांशु शुक्ला का जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा कि शुभांशु जैसे ही अंतरिक्ष से लौटे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अगस्त 2023 में चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के बाद देश में नया माहौल बना. पीएम मोदी ने यूनेस्को द्वारा 12 मराठा किलों को विश्व धरोहर का दर्जा देने का भी जिक्र किया. 18 साल के युवक स्वतंत्रता सैनानी खुदीराम बोस की फांसी का किस्सा भी सुनाया. 

जयपुर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने घुमंतू लोगों के बीच मन की बात कार्यक्रम को सुना . 22 गोदाम के पास बस्ती में आयोजित हुआ कार्यक्रम. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की वैज्ञानिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और सामाजिक उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की.

इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा महामंत्री श्रवण सिंह बगडी, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत सहित भाजपा कार्यकर्ता, घुमंतू समाज की महिलाएं उपस्थित रही.