जयपुर: राजस्थान की बीजेपी में विचार परिवार के हरावले दस्ते का प्रभाव साफतौर पर नज़र आया है. मदन राठौड़ ने अपनी नई टीम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से निकले चेहरों को प्रमुखता से स्थान मिला है.. संगठन निष्ठ होने के कारण विद्यार्थी परिषद पृष्ठभूमि के नेताओं को कुशल संगठन कर्ता माना जाता है. सीएम भजन लाल शर्मा और मदन राठौड़ भी छात्र जीवन में एबीवीपी से जुड़े रहे है.
देश से लेकर प्रदेश के बीजेपी संगठन में RSS के आनुषंगिक संगठन ABVP का बोलबाला है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पृष्ठभूमि के चेहरे मदन राठौड़ की नई टीम में प्रमुख पद पर आसीन हुए है. उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ दोनों विचार परिवार से जुड़े रहे है. मदन राठौड़ की नई टीम में उपाध्यक्ष और महामंत्री सरीखे प्रमुख पदों पर एबीवीपी से निकले चेहरों को लाया गया है.
--- एबीवीपी से निकले चेहरों का बीजेपी में बोलबाला ---
---नाहर सिंह जोधा.. प्रदेश उपाध्यक्ष
1992 में ABVP से जुड़े रहे है
ABVP में रहते हुए अजमेर संभाग में संगठन मंत्री का दायित्व संभाला संभाला
मूल रूप से पाली जिले के निवासी
---मुकेश दाधीच..प्रदेश उपाध्यक्ष
छात्र जीवन में उदयपुर संभाग में संगठन मंत्री रहे
दाधीच ने ABVP में अहम पद संभाले
मुकेश दाधीच मूल रूप से झुंझुनूं के बगड़ निवासी
AVBP में प्रमुख तौर पर कार्यक्षेत्र रहा मेवाड़
---छगन माहुर ..प्रदेश उपाध्यक्ष
2004 में ABVP में प्रदेश मंत्री के तौर पर काम किया
विभाग संगठन मंत्री के दायित्व को संभाला
माहुर मूल रुप से हाड़ौती के निवासी
---मिथलेश गौतम.. प्रदेश महामंत्री
ABVP के प्रदेश संगठन मंत्री का दायित्व संभाला
2004 से 2016 तक एवीबीपी में कई पदों पर काम किया
मिथलेश गौतम का कार्यक्षेत्र ढूंढाड़ और मेवाड़ प्रमुख तौर पर रहे
---एकता अग्रवाल .. प्रदेश मंत्री
ABVP में कई पदों पर रही
जयपुर महानगर सह मंत्री का पद संभाला
एकता ने छात्र जीवन में RU में कई प्रदर्शनों में भाग लिया
---मुकेश पारीक ..प्रदेश कार्यालय मंत्री
छात्र जीवन में संघ परिवार में काम किया
संघ में शाखा का दायित्व संभाला
ABVP विचारधारा को प्रचारित करने का काम किया
---रामलाल शर्मा..प्रदेश प्रवक्ता
RU की सियायत में ABVP के प्रमुख चेहरे रहे
RU छात्र संघ के महासचिव पद पर रहे
चौमूं से विधायक रह चुके रामलाल शर्मा
दिल्ली की राजनीति में बीजेपी संगठन में महामंत्री पद पर आसीन सुनील बंसल महामंत्री के पद पर है.राजस्थान के सुनील बंसल को ABVP से निकले नेताओं में सबसे चर्चित फेस कहा जाता है. बंसल ने राजस्थान में ABVP को मजबूती देने का काम किया था. कुशल नेताओं को बनाने में ABVP की मारक क्षमता रही है. AVBP की पौधशाला से निकले चेहरों ने राजस्थान में बीजेपी संगठन की कमान को कई बार संभाला है. मदन राठौड़ की टीम ABVP के प्रमुख चेहरों से ओत प्रोत है.